दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना केस बढ़ता देख राज्य सरकार ने फिर से पाबंदियां बढ़ानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक नया आदेश जारी कर मास्क को अनिवार्य कर दिया है. बिना मास्क के पकड़े जाने पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

स्कूल खोले रखने पर सहमति
कोरोना के मामलों में प्रतिदिन आ रही उछाल के बाद मास्क की वापसी हो गई है. इसके लिए एक SOP भी जारी की जाएगी, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन की बात दर्ज हो सकती है. इसके अलावा DDMA की बैठक में फिलहाल स्कूलों को बंद नहीं करने पर सहमति बनी है.

तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना केस
राजधानी में कोरोना मामलों में लगातार कमी के बाद एक बार फिर नए संक्रमणों में तेजी देखने को मिल रही है. 11-18 अप्रैल के बीच दिल्ली में संक्रमण दर में करीब तीन गुना बढ़ गई है. इसके बाद से माना जा रहा था कि डीडीएमए बैठक के दौरान कुछ सख्त फैसले ले सकता है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ... ...