Corona Update in India : देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 2593 नए केस, 44 की मौत
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस लगातार तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2593 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 44 लोगों की मौत हुई है. वहीं  इस दौरान कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1755 दर्ज की गई है.

बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार को 2451 केस, गुरुवार को 2380, और बुधवार को 2067 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. लगातार बढ़ रहे मामलों ने केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है. जिसके चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को  को राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है. इसके साथ ही कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय 3705 मामले राजधानी दिल्ली में हैं. केरल में 2658 सक्रिय मामले, कर्नाटक में 1721 सक्रिय मामले, हरियाणा में 1692 सक्रिय मामले, असम में 1354 सक्रिय मामले और यूपी में 1122 सक्रिय मामले सामने आए है. 

पिछले 24 घंटे में जिन राज्यों में कोरोना से मौतें हुई हैं उनमे दिल्ली में 2, यूपी, महाराष्ट्र, झारखंड और बंगाल में 1-1 मरीज की मौत शामिल है. मंत्रालय की बेवसाइट के मुताबिक, इन 44 मौतों में से 38 मौतें केरल में पिछले दिनों हुई थीं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ... ...