corona update in india : फिर डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में देश में 3,688 नए केस, 50 संक्रमितों की मौतें
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान शनिवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 3,688 नए मरीज मिले हैं इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,755 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 50 मरीजों की मौत हो गई.


गौरतलब है इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 3,377 संक्रमित मरीज मिले थे, जो आज आए नए मामलों में 311 मरीज ज्यादा हैं. वहीं, शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या में 883 की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, शुक्रवार की 60 मौतों की तुलना में शनिवार को मौत का आंकड़ा 50 रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़कर 430,72,176 हो गई  है. वहीं,  523,803 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि देश भर में 425,333,77 मरीज ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है.

बता दें कि देशभर में कोरोना के कुल 4 करोड़ 25 लाख 33 हजार 377 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार, 684 है देश में कुल संक्रमितों की तुलना में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है, देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. अगर कोविड के डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में यह दर 0.74 फीसदी हो गई है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी हो गई है.  पिछले 24 घंटों में 4,96,640 सैंपल की जांच की गई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ... ...