अखिलेश यादव ने कहा-भाजपा सरकार को बकाया बिजली बिल माफ करने चाहिए
अखिलेश यादव


लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार को लोगों के बकाया बिजली बिल को माफ करना चाहिए. अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये सब बातें कहीं हैं.

अखिलेश ट्वीट करते हुए कहा कि ''भाजपा ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले पांच साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा'' पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे तभी आपूर्ति होगी. ये सरकार बताए कि सपा के समय में जो उत्पादन क्षमता बढ़ी थी, उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोतरी क्यों नहीं करी व जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा.

एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने लिखा-जिसमें उन्होंने कहा कि उप्र की भाजपा सरकार अगर सच में बेकारी से जूझ रही जनता के साथ है तो उसे ‘कोरोना काल 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022’ तक के बकाया बिजली बिल माफ करने चाहिए. गरीबों की सरकार से ये खास अपेक्षा है क्योंकि उनकी कमाई नहीं हुई है और वरिष्ठ नागरिकों की भी क्योंकि ब्याज दर आधी रह गयी है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें