coronavirus update : कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 2568 नए मरीज
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के 2,568 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,911 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 41 हजार 887 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 19 हजार, 137 है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 0.61 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.19 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 83 करोड़, 86 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार सुबह 8 बजे तक 189 करोड़ 41 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 16.23 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। इसके अलावा  राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अब तक कुल 193.53 करोड़ खुराक निशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 19.01 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें