कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी, 24 घंटे में मिले 3,275 नए केस, 55 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों आए दिन उतार चढ़ाव जारी है. इसी क्रम में बीते 24 घंटे में 3,275 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 3,010 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 55 मरीजों की मौत हो गई. वहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 719 पहुंच गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 25 लाख 47 हजार 699 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत है. आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.23 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 83 करोड़, 93 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार सुबह 8 बजे तक 189 करोड़ 63 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 13.98 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ... ...