coronavirus in india : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3805 नए केस, 22 लोगों की मौत
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों लगातार बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में 3,805 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस अवधी में 22 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 3,168 लोगों ने इस वायरस के संक्रमण को मात दी है.भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या अब 20,303 पहुंच गई है. यह कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी है.

कल यानी 6 मई को देश में कोविड-19 के 3,545 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 27 मरीजों की मौत भी हुई थी. इस तरह 24 घंटों के दौरान नए मामलों में करीब 300 की वृद्धि हुई है, लेकिन मौतें कल के मुकाबले 5 कम हुई हैं. राजधानी दिल्ली देश का कोविड हॉटस्पॉट बनी हुई है. यहां पिछले 24 घंटों में 1656 नए केस सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की कोविड-19 से मौत नहीं हुई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1306 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6096 हो गई है.

भारत में संक्रमण की दर बढ़कर 5.39 फीसदी पहुंच गई है.वहीं, कोविड रिकवरी रेट वर्तमान में 98.74% है. दैनिक सकारात्मकता दर 0.78% है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.79% है. देश में अब तक 84.03 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 4,87,544 सैंपल का परीक्षण हुआ है. 

देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब तक 4,25,54,416 हो गई है. वहीं 7 मई की आज सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 190 करोड़ (1,90,00,94,982) से अधिक हो गया है. अब तक 12-14 वर्ष आयु वर्ग तक के 3.01 करोड़ (3,01,97,120) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित, सीबीआई ने बताया मुख्य घोटालेबाज

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित, सीबीआई ने बताया मुख्य घोटालेबाज ..

दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ... ...