कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 2,897 केस, 54 की मौत
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नए मामलों लगातार बढ़ोतरी के बाद आज थोड़ी राहत भरी खबर है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,897 मामले सामने आए हैं, जबकि 54 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 19,494 एक्टिव केस हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसदी है. बीते मंगलवार को 2288 मामले सामने आए थे और 10 संक्रमितों की मौत हुई थी, जबकि 3044 लोग ठीक हुए थे. वहीं सोमवार को 3207 नए मामले दर्ज किए गए थे और 29 लोगों की जान चली गई थी.

देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 19,494 हो गई है, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 5,24,157 पहुंच गया है. देश में 4,25,66,935 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं अब तक 190,67,50,637 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें से कल 14,83,878 खुराकें दी गईं. बता दें कि देश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ... ...