corona update : कोरोना के नए मामलों में थोड़ी राहत, 24 घंटे में 2,202 नए केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में सोमवार को कोरोना के नए मामलों में थोड़ी राहत मिली है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के नए 2,202 नए केस मिले हैं, जबकि इस अवधी में कोरोना से संक्रमित 27 मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,550 दर्ज की गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 82 हजार 243 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 17,317 है. दैनिक संक्रमण दर 0.74 प्रतिशत है. आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2.97 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 84 करोड़, 41 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में अब तक 191.37 करोड़ लोगों दी गई टीके की खुराक
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार सुबह 8 बजे तक 191 करोड़ 37 लाख से ज्यादा कोरोनारोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 3.10 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है. इनमें 17.31 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित, सीबीआई ने बताया मुख्य घोटालेबाज

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित, सीबीआई ने बताया मुख्य घोटालेबाज ..

दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ... ...