LPG Price Hike : आम आदमी को एक और झटका, घरेलू LPG गैस 1000 के पार, कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ महंगा
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में महंगाई चरम पर है और इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार लाचार नजर आ रही है. भारत महंगाई से जूझ रही जनता को इस बीच एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गुरुवार 19 मई को एलपीजी गैस के दामों में इजाफा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई है. नई कीमतें जारी होने के बाद घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपये पार पहुंच गया है.

1000 के पार पहुंचा घरेलू एलपीजी सिलेंडर
बता दें कि नई कीमतें प्रभावी होने के बाद राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में 14.2 किलो घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 1003 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.5 रुपये हो गया है.

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी महंगा
घरेलू LPG के अलावा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर  दाम में 8 रुपये का इजाफा हुआ है. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर गुरुवार से 2,354 रुपये, कोलकाता में 2,454 रुपये, मुंबई में 2,306 रुपये और चेन्नई में 2,507 रुपये का मिलेगा. बता दें कि इससे पहले 7 मई को कमर्शियल गैस सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था.

मई में दो बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
गौरलतब है कि मई महीने में अब तक दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ चुके हैं. इसी महीने 7 मई को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. इसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गई थी. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102 रुपये की वृद्धि की घई थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें