पूर्व सांसद व सपा नेता रिजवान जहीर की लखनऊ की संपत्ति हुई कुर्क
जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देश पर गुरुवार को एसीपी महानगर जया सांडिल्य के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।


लखनऊ : हत्या की साजिश और गैंगस्टर के तहत जेल में बंद पूर्व सांसद व सपा नेता रिजवान जहीर की लखनऊ स्थित 3.62 करोड़ की सम्पत्ति को लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने जब्त किया है। इससे पहले बलरामपुर पुलिस ने चार करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी।

जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देश पर गुरुवार को एसीपी महानगर जया सांडिल्य के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान बलरामपुर के गैसड़ी कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह चौहान और प्रभारी निरीक्षक विकासनगर तेज बहादुर सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

उल्लेखनीय है कि अपराधी रिजवान जहीर व उनके परिजन की लगभग 03 करोड़ 26 लाख रुपये की संपत्ति पूर्व में जब्त जा चुकी है। इस प्रकार लगभग कुल 06 करोड़ 88 लाख की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। इससे पहले भी तुलसीपुर में पुलिस करीब चार करोड़ रुपये की संपत्ति और बंगला सीज कर चुकी है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें