coronavirus in india : बेकाबू होता जा रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 4,518 नए केस
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी  बढ़ रहे हैं.  दरअसल , लोगों की लापरवाही  के  चलते भारत में कोरोना एक बार फिर अपने पांव पसार रहा है. इसी क्रम में पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या 4,518 दर्ज की है, जबकि इस अवधी में 9 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मौजूदा रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी को मात देने वाले मरीजों की संख्या 2,779 रही है. फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 25 ,782 है. दैनिक संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत है.

देश में अबतक कोरोनारोधी टीके की 194.12 करोड़ खुराक दी गई
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2.78 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए. उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 85.29 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार सुबह 8 बजे तक 194 करोड़ 12 लाख से ज्यादा कोरोनारोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2.57 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें