UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का कल हो सकता है ऐलान
प्रतीकात्मक तस्वीर


लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जल्द ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान बहुत जल्द हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट बुकलेट तैयार की जा चुकी हैं और अंतिम हस्ताक्षर के लिए शिक्षा मंत्रालय को भेजी गई हैं. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि यूपी बोर्ड का परिणाम 8 या 9 जून को जारी हो सकता है.

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे छात्र बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर भी देख सकते हैं.

UP Board Result 2022: इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट

1. सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

2. वेबसाइट के होमपेज पर UPMSP UP Board result लिंक पर क्लिक करें.

3. अब एक सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी.

4. डिटेल भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

5. अब आप रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.

करीब 50 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
गौरतलब है यूपी में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित हुई थी. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी. कुल 51,92,689 छात्रों ने एग्जाम के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें  47,75,749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. राज्य के 271 केंद्रों पर कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षार्थियों की 2.25 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बोर्ड ने पिछले दिनों पूरा कर लिया था. अब बोर्ड रिजल्ट की तैयारियों में जुटा हुआ है.


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें