coronavirus in india : कोरोना के नए मामलों जबरदस्त उछाल, 24 घंटे में 5,233 नए केस
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में  5,233 नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं इस दौरान 7 लोगों की मौत के  बाद अब तक कुल मरने वालों की संख्या 5,24,715 हो गई है. इसके अलावा कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों 4,31,90,282 हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,857 हो गई जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,881 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,36,710 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 194.43 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

महाराष्ट्र और केरल का हाल
पिछले 24 घंटे के अंदर मुंबई में कोविड-19 के मरीज 80 फीसदी से अधिक बढ़ गए हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1242 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 90 फीसदी मामले मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के हैं. मंगलवार को नए संक्रमित मिलने के बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 10,71,776 हो गई है. वहीं अब तक 19,569 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में भी बढे केस 
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से डराने लगी है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 450 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इतना ही नहीं, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत भी हो गई. राजधानी में कोरोना वायरस की संक्रमण दर 1.92 फीसदी रही.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

अलीगढ़ में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा-आपने परिवारवाद की फैक्ट्री पर लगाया ताला,  इसलिए दोनों शहजादों को नहीं मिल रही चाबी

अलीगढ़ में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा-आपने परिवारवाद की फैक्ट्री पर लगाया ताला, इसलिए दोनों शहजादों को नहीं मिल रही चाबी..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध ... ...