Corona Cases Increase in India : देश में कोरोना वायरस के मामले में जबरदस्त उछाल, 24 घंटे में 8,582 नए केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों में हर दिन इजाफा होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना संक्रमण के 8,582 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 10 संक्रमितों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को कोरोना के 8,329 केस मिले थे, जो आज सामने आये मामलों के 3 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है. 

महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले महाराष्ट्र से आए हैं. बीते शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड के 2,922 नए मामले आए थे.

दिल्ली में कोरोना के 795 नए मामले
वहीं राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 795 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गई. शहर के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक, विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले दिल्ली में 13 मई को संक्रमण के 899 नए मामले दर्ज किए गए थे और चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ... ...