पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा मुशर्रफ को पाकिस्तान लौटने की मिले सुविधा
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ


इस्लामाबाद : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संघीय सरकार से संयुक्त अरब अमीरात में इलाज करा रहे पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान लौटने की सुविधा देने का आग्रह किया है। डॉन अखबार ने बुधवार को यह सूचना दी। 

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा- “ मेरी परवेज मुशर्रफ से व्यक्तिगत दुश्मनी या विरोध नहीं है। मैं नहीं चाहता कि किसी और को अपने प्रियजनों के लिए आघात सहना पड़े, जैसा मानसिक आघात उन्होंने झेला हैं।”

उल्लेखनीय है कि 1999 में जरनल मुशर्रफ के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्ता पलट करने के बाद दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे। मुशर्रफ की तरह नवाज ने भी पिछले कुछ साल स्वनिर्वासन में बिताए हैं। पिछले कुछ दिनों से मुशर्रफ की तबीयत खराब है। उनके परिवार का कहना है कि वह तीन सप्ताह से यूएई के अस्पताल में भर्ती है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास

मोहम्मद मुइज्जू को भारी बहुमत, फिर बनेंगे राष्ट्रपति, भारत-मालदीव रिश्तों में बढ़ेगी खट्टास ..

मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने संसद में स्पष्ट बहुमत हासिल कर ... ...