बिहार में बीजेपी दफ्तर को फूंका, 'अग्निपथ' योजना को लेकर हो रहा विरोध
बीजेपी दफ्तर में आग


बिहार में कुछ उपद्रवी तत्वों ने बीजेपी के जिला कार्यालय पर हमला किया है. जिसके बाद यहां अफरा- तफरी का माहौल हो गया है. इसी बीच बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के उपद्रवी फरार हो गए हैं.

आग के हवाले की गई पूरी बिल्डिंग
उपद्रवियों ने बीजेपी कार्यालय समेत पूरी बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों ने पहले यहां वहां रखे एक एक फर्नीचर को पहले तोड़ा गया फिर उसमें आग लगी दी गई.

अभी तक नहीं पहुंची पुलिस
बिगड़े हालातों के बीच फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे हैं और उन्होंने पार्टी दफ्तर में अचानक सामने आए इस घटनाक्रम का जायजा लिया है.

गौरतलब है केंद्र सरकार की सेना भर्ती यानी अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है. इस बीच जैसे ही इस दफ्तर में आगजनी की खबर मिली फौरन एहतियाती कदम उठाए गए हैं. आर्मी भर्ती के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को नवादा में बीजेपी के जिला कार्यालय में तोड़फोड़ कर आगजनी की है. इतना ही नहीं उग्र युवाओं ने महिला विधायक की गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब ..

भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने संदेशखाली केस के आरोपी और पूर्व टीएमसी ... ...