नोटबंदी की तरह है केंद्र की 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना : मायावती
मायावती (File Photo)


लखनऊ : देश में अग्निपथ योजना को लेकर एक ओर जहां विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं सेना ने ने साफ कर दिया है कि वह अपने फैसले से पलटने वाले नहीं है, लेकिन राजनीतिक दल अग्निपथ योजना पर सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पहले से ही खुलकर अग्निपथ का विरोध कर रही है. अब बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी अग्निपथ योजना की तुलना नोटबंदी से की है.


पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा-केन्द्र की अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुड़ी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, वह घोर अनुचित है. जनता में भ्रम व सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरंत बंद हो.

उन्होंने कहा कि देश को 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना, सरकार की नोटबंदी व तालाबंदी की तरह ही है. यह योजना अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है. इससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश है. सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैये से बचें.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें