coronavirus update in india : देश में घटे कोरोना केस, 24 घंटे में 9,923 मामले, 17 की मौत
file photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 9,923 मरीज मिले हैं. वहीं, इस दौरान 7,293 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि 17 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से गई है. गौरतलब है कि सोमवार को एक दिन में कोरोना के 12,781 नए केस सामने आए थे.

बता दें कि देश में  कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 79,313 हैं. जबकि प्रतिदिन कोरोना की पॉजिटिविटी दर 2.55 फीसदी है. भारत में कोरोना से अब तक कुल 4,2,15,193 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 5,24,890 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.  एक दिन पहले यानी सोमवार को देश में 13 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया है.

महाराष्ट्र में 1,310 नए केस
गौरतलब है महाराष्ट्र पिछले 24 घंटे में 1,310 कोरोना केस मिले हैं. जबकि 1,116 लोग कोरोना से ठीक हुए. राज्य में कोरोना से अब तक 10,62,280 लोग ठीक हो चुके हैं.वहीं रिकवरी रेट 97 फीसदी है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 0.181 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. तो 14,089 सक्रिय मरीज हैं.

महाराष्ट्र में 24 घंटे 1,060 नए केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,060 नए मामले सामने आये हैं. इसी दौरान 1,221 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.  दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 375 है, वहीं पॉजिटिविटी रेट दिल्ली में 10.09 फीसदी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 10,506 लोगों की टेस्टिंग की गई.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें