coronavirus in india :  नए मामलों में फिर बढ़ोतरी, 24 घंटे में 17,073 केस, 21 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली  : देश में लगातार तीनं दिनों तक कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद सोमवार को कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में  कोरोना वायरस के 17,073 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा इस अवधी में 15,208 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन पहले आए केसों के मुकाबले सोमवार  को  कोरोना केसों की संख्या में 45.5 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 94,420 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 5.62 प्रतिशत है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.57 फीसदी है. कुल मामलों में से एक्टिव केसों का प्रतिशत 0.22 फीसदी है.

पिछले 24 घंटों के अंदर एक्टिव केसों में 1844 की बढ़ोतरी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा 781 तमिलनाडु में, 281 पश्चिम बंगाल में, 275 महाराष्ट्र में और 222 दिल्ली में बढ़े. 6 राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आई, जिसमें सबसे ज्यादा कर्नाटक में 384 मरीज कम हुए.

बता दें कि देश में कोरोना से अब तक कुल 4,27,87,606 लोगों ने जंग जीत चुके हैं. वहीं अब तक 5,25,020 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले तीन दिनों में कोरोना के मामलों की बात की जाए तो सोमवार को 17,073 नए केस, रविवार को 11,739 नए मरीज सामने आए थे. वहीं शनिवार को 15,940 नए केस दर्ज किए गए थे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ... ...