नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते लखनऊ से अप-डाउन में चलने वाली 12 ट्रेनें कैंसिल
file photo


लखनऊ : रेलवे कानपुर के भीमसेन,गोपामऊ,रसूलपुर और पामा स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ से अप डाउन में चलने वाली 22122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताहिक एक्सप्रेस, 11408 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस,12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ,15205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस और 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनें जुलाई माह में अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दी गई हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक कानपुर के भीमसेन, गोपामऊ, रसूलपुर और पामा स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लखनऊ से अप-डाउन में चलने वाली 22122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 जुलाई को, 22121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 जुलाई को,11408 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 07,14 जुलाई को,11407 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 05,12 जुलाई को निरस्त रहेंगी।

इसी तरह से 12104 लखनऊ-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 06,13 जुलाई को,12103 पुणे-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 05,12 जुलाई को,12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ सप्ताह में दो दिन 08 और 15 जुलाई को, 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ सप्ताह में दो दिन 07, 14 जुलाई को,15206 जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 13, 14, 15 जुलाई को,15205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस 12, 13, 14 जुलाई को,11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस 13,14 जुलाई को और 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ एक्सप्रेस 13,14 जुलाई को निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें