coronavirus update in india : देश में घटे कोरोना केस, 24 घंटे में 18,840 नए केस, 43 की मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में उछाल देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में 18,840 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 43 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा 16,104 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. गौरतलब है कोरोना के मामलों में हर  दिन उतार-चढाव जारी है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 29 लाख 53 हजार 980 हो गई है. इस दौरान रिकवरी दर 98.51 प्रतिशत हो गई. फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 25 हजार 028 पहुंच गई है. जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.14 प्रतिशत है. आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 54 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. अब तक कुल 86 करोड़ 61 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में 198.65 करोड़ से अधिक को दी गई कोरोना रोधी टीके की खुराक
देश में अब तक 198 करोड़ 65 लाख से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 12 लाख 26 हजार टीके लगाए गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की कुल 193.53 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है. इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 10.42 करोड़ खुराक मौजूद है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें