चित्रकूट में घर के बाहर सो रहे लोगों को पिकअप ने रौंदा, 6 की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसा शुक्रवार देर रात हुआ जब टमाटर से भरी एक पिकअप गाड़ी ने सो रहे लोगों को रौंद दिया था.


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र अंतरगत रौली कल्याणपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा शुक्रवार देर रात हुआ जब टमाटर से भरी एक पिकअप गाड़ी ने सो रहे लोगों को रौंद दिया था. जिसमे कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बता दे कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सीएम योगी ने 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा घायलों को 50 हजार की मदद की घोषणा की है. इस हादसे में मारे गए लोगों की के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

इस पूरे मामले में सीएम योगी ने पिकअप चालक रोहित यादव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के  निर्देश दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने चालक रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह मंडी की तरफ जा रही पिकअप गाड़ी भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर में अनियंत्रित होकर घर के बाहर सो रहे लोगों को रौंद दिया.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें