तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 20,139 नए केस, 38 लोगों की हुई मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश में आज एक बार कोरोना वायरस के नए मामलों की जबरदस्त रफ़्तार देखने को मिली है. कल आए केसों के मुकाबले गुरुवार को 19 फीसदी केस अधिक दर्ज किये गए हैं. इसी के साथ पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में  20,139 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस अवधी में 38 लोगों की जान गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के के मुताबिक, देश में आज नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,36,89,989हो गई. वहीं मृतकों की कुल संख्या 5,25,557 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड 19  से 16,482 लोग स्वस्थ हुए हैं. देश में कोरोना से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या बढ़कर 43,028,356 हो गई है. वहीं देशभर में एक्टिव केस बढ़कर 1,36,076 हो गए हैं.

महाराष्ट्र में सामने आए 2575 नए केस
इसी के साथ महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमित 2,575 और नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा इस दौरान 10 संक्रमितों मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 80,10,223 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 1,48,001 हो गई है.

दिल्ली में बढ़े मामले
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां एक दिन में कोरोना संक्रमण के 490 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण दर 3.16 प्रतिशत दर्ज की गयी. नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,41,905 हो गए, वहीं मृतक संख्या 26,288 हो गई.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें