IND vs ENG : दूसरे वनडे में टीम में इस खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं जोस बटलर
जोस बटलर


लॉर्ड्स : टीम इंडिया के खिलाफ टी20 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान जोस बटलर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार को लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में टीम में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब है पहले मैच इंग्लैंड को करारी शिकस्त मिली थी

बता दें कि पहले मैच इंग्लैंड की पूरी टीम फ्लॉप साबित हुई थी. पूरी टीम इस मैच में सिर्फ 110 रन ही बना सकी थी. उधर टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बिना कोई विकेट गंवाए अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे.

पहले वनडे मुकाबले में इंग्लॅण्ड के तेज गेंदबाज ब्रायन कार्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 3.4 ओवर में 38 रन दिए थे. अभी तक उन्होंने 6 वनडे मैचों में 9 विकेट लिए हैं. 31 साल गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे मैच में \मैथ्यूज पार्किंसन को टीम में शामिल किया जा सकता है.

सैम करन की हो सकती है वापसी
इसके अलावा इस मैच में ऑलराउंडर सैम करन की भी वापसी होने की गुंजाइश हो सकती है. उन्हें क्रेग ओवरटन की जगह मौका मिल सकता है. ओवरटन ने पहले मैच में 8 रन बनाए थे और 4 ओवर में 34 रन दिए थे. करन का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा रहा है.

इंग्लैंड टीम की ये हो सकती है प्लेइंग XI
इंग्लैंड (संभावित प्लेइंग XI): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन, डेविड विली.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें