टीम में रुक-रुककर मौका मिलने पर धवन तोड़ी चुप्पी, बयान से सब हैरान
शिखर धवन


नई दिल्ली : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी फॉर्म को लेकर हो रही आलोचना को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह आलोचना से परेशान नहीं हैं क्योंकि 10 साल ऐसे बात सुनता चला आ रहा हूं. एक समय रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ भारत के टॉप बल्लेबाजों में शामिल रहे धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ आज से शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज की अगुवाई करेंगे.

धवन ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
मैच से पहले एक पत्रकार ने धवन से सवाल किया कि क्या उन्हें आलोचना अजीब लगती है, तो धवन ने जवाब देते हुए कहा, ‘अजीब क्या लगेगा, अब तो (ऐसा सुनते हुए) 10 साल हो गए हैं. लोग बोलते रहते हैं, मैं प्रदर्शन करता रहता हूं. अगर मैं उनकी बात सुनता, तो मैं आज यहां नहीं होता.’

बयान से सभी को किया हैरान
धवन ने कहा, ‘मेरे पास अनुभव है, इसलिए मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं. जब तक मैं आत्म विश्लेषण और सुधार करता रहूंगा, तब तक कुछ भी मायने नहीं रखता.’ धवन ने कहा, ‘मैं बेहद सकारात्मक इंसान हूं. मेरे लिए सकारात्मकता आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने से जुड़ी है. मैं यहां इसलिए हूं, क्योंकि मैंने कुछ अच्छा काम किया है. यही सकारात्मकता मैं युवाओं में भरना चाहता हूं.’

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें