अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी, कहा दुनिया भारत के युवाओं को उम्मीद की नजर से देखती है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 42वें दीक्षांत समारोह में 69 स्वर्ण पदक विजेताओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान किया।


चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पूरी दुनिया भारत के युवाओं को उम्मीद की नजर से देख रही है। क्योंकि, आप देश के विकास इंजन हैं और भारत दुनिया का विकास इंजन है। प्रधानमंत्री अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में 69 स्वर्ण पदक विजेताओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान करने के बाद संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने स्नातक करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपने दिमाग में पहले से ही अपने लिए एक भविष्य बना लिया होगा। इसलिए आज का दिन केवल उपलब्धियों का ही नहीं, बल्कि आकांक्षाओं का भी है। समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, विश्वविद्यालय के कुलपति आर वेलराजी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अन्ना विश्वविद्यालय की स्थापना 4 सितंबर, 1978 को हुई थी। इसका नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरई के नाम पर रखा गया है। इसमें 13 मान्यता प्राप्त कॉलेज, पूरे तमिलनाडु में फैले हुए 494 संबद्ध कॉलेज और 3 क्षेत्रीय परिसर- तिरुनेलवेली, मदुरै और कोयंबटूर शामिल हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब

एक्शन में चुनाव आयोग, मोदी और राहुल वाले बयान पर, कांग्रेस-BJP को भेजा नोटिस, इस तारीख तक मांगा जवाब..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ... ...