Coronavirus Update : कोरोना के नए मामलों में बड़ी उछाल, 24 घंटे में 17135 नए केस
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों में आज एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है. कल आए मामले के मुकाबले बुधवार को 24.76 फीसदी केस बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 17,135 नए मरीज मिले हैं, जबकि इससे 47 लोगों की मौत हो गई. इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 19,823 है.

इसके बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,67,144 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण से 47 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 526477 हो गई है, जबकि अब तक देशे में कोरोना महामारी से 04,34,03,610 लोग स्वस्थ हो चुके है. इस दौरान रिकवरी दर 98.49 प्रतिशत हो गई. फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,37,057 है. जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत है.

कुल मामले: 4,40,67,144
सक्रिय मामले: 1,37,057
कुल रिकवरी:4,34,03,610
कुल मृत्यु: 5,26,477
कुल वैक्सीनेशन: 2,04,84,30,732

देश में अब तक 204.84 करोड़ से अधिक लोगों को लगे टीके
देश में अब तक 204.84 करोड़ से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 23. 49 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की कुल 196.04 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है. इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 7 करोड़ 16 लाख खुराक मौजूद है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब ..

भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने संदेशखाली केस के आरोपी और पूर्व टीएमसी ... ...