राष्ट्रमंडल खेल 2022 : श्रीजा अकुला पहुंची महिला एकल टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में
श्रीजा ने कैरी को 8-11, 11-7, 12-14, 9-11, 11-4, 15-13, 12-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।


बर्मिंघम : भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। राष्ट्रीय चैंपियन श्रीजा ने महिला एकल के प्री क्वार्टर में वेल्स की चार्लोट कैरी को एक कड़े मुकाबले में 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

श्रीजा ने कैरी को 8-11, 11-7, 12-14, 9-11, 11-4, 15-13, 12-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले शरथ कमल और साथियान की पुरूष युगल जोड़ी ने भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोडी ने बांग्लादेश के रमहिमलियान और मोहुतसिन अहमद की जोड़ी को 11-6, 11-1, 11-4 से हराया।

वहीं आज खेले गए एक अन्य एकल मुकाबले में मनिका बत्रा ने ने महिला एकल वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मिन्ह्युंग जी को एकतरफा मुकाबले में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

मनिका ने मिन्ह्युंग जी को 4-0 (11-4, 11-8, 11-6, 12-10) से हराया। हालांकि एक अन्य भारतीय खिलाड़ी रीथ टेनिसन को हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत की रीथ को सिंगापुर की तेनवेई ने हराया। तेनवेई ने रीथ को 4-1(11-2, 11-4, 9-11, 11-3, 11-4) से हराया।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें