कोरोना के बढ़ते मामले के बीच केंद्र की राज्यों को चिठ्ठी, नई लहर को लेकर हड़कंप
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस को लेकर एक नई खबर सामने आई है. कोरोना के बढ़ते मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, दिल्ली, तेलंगाना और तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिवों को चिट्ठी लिखी है. दिल्ली में शुक्रवार को 2 हजार से ज्यादा केस आए हैं. जबकि, महाराष्ट्र में शुक्रवार को 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में लिखा कि सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर ठीक से निगरानी करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इन राज्यों को पत्र लिखकर केंद्र ने सुझाव दिया है कि किस तरह से इन राज्यों के कोरोना केस को कंट्रोल करना है. केंद्र ने इन राज्यों से कहा है कि पिछले कुछ दिनों में यहां कोरोना संक्रमण के केस और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. लिहाजा इन राज्यों को तुरंत सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

24 घंटे में 19 हजार से ज्यादा मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में 19406 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 49 लोगों की मौत भी हुई है. इस आंकड़े में केरल ने 11 मौतें पुरानी जोड़ी हैं. 19,928 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. इस वक्त भारत में कोरोना के  सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,793 हो है. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 4,34,65,552 लोगों कोरोना के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, देश में अब तक कोरोना के संक्रमण के कारण 5,26,649 मरीजों की मौत हो चुकी है.

केंद्र ने राज्यों को अलर्ट रहने को कहा
देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में बताए जा रहे हैं. केरल में 12,344 मरीज सक्रिय हैं जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 12,077 केस एक्टिव बताए जा रहे हैं. सक्रिय मरीजों के मामले में कर्नाटक तीसरे स्थान पर है, जहां 11,067 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके बाद तमिलनाडु में यह संख्या 10,987 और पंजाब में 10,858 है. सरकार ने इस मद्देनजर भी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश

कंगना पर टिप्पणी कर बुरी फंसी सुप्रिया, लिस्ट से कटा नाम, अब दिल्ली के LG ने दिये जांच के आदेश ..

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रानौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ... ...