हर दिन कम ज्यादा हो रहे रहे कोरोना के मामलों, पिछले 24 घंटे में 16047 नए केस
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन उतार चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे में भारत में जहां कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की 16047 दर्ज की गई है, वहीं इस अवधी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 54 दर्ज की गई है. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,90,697 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,28,261 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 54 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,826 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,546 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.52 प्रतिशत है और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.90 प्रतिशत है.

देश में अब तक 207.03करोड़ से अधिक टीके लगे
देश में अब तक 207.03 करोड़ से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 15.21 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की कुल 198.10 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है. इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की सात करोड़ नौ लाख खुराक मौजूद है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

लोकसभा चुनाव : टीएमसी का घोषणा पत्र जारी, ममता ने CAA कानून को रद्द और UCC को लागू नहीं करने का किया वादा

लोकसभा चुनाव : टीएमसी का घोषणा पत्र जारी, ममता ने CAA कानून को रद्द और UCC को लागू नहीं करने का किया वादा..

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र ... ...