पीएम आवास योजना के निर्माणाधीन भवनों व गार्बेज फैक्टरी का  मुख्यमंत्री योगी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीएम आवास योजना के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। बता दें कि सीएम योगी ने सिद्धार्थ व विहार आवास योजना में निर्माणाधीन भवनों व नन्दग्राम में नगर निगम की गार्बेज फैक्टरी का भी निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने गंगाजल गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री का काफिला आज सुबह सबसे पहले सिद्धार्थ विहार पहुंचा। यहां उन्होंने जीडीए अधिकारियों से योजना के बारे में जानकारी हासिल की, इसके बाद हेलमेट पहनकर साइट पर पहुंचे तथा पीएम आवास के तहत निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। यहां से मुख्यमंत्री नगर निगम की गार्बेज फैक्टरी पहुंचे और जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, उनकी सरकार में कैबीनेट मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, महापौर आशा शर्मा, जिलाधिकारी व जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता मानवेंद्र सिंह, तहसीलदार दुर्गेश सिंह, विधायक सुनील शर्मा, अतुल गर्ग, नंदकिशोर गुर्जर, अतुल गर्ग, अजीत पाल, पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहें।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें