UNHRC में भारत के इस कदम से हिल गया श्रीलंका
भारत का यह कदम श्रीलंका के लिए परेशानी का सबब बन सकता है|


नई दिल्ली:-भारत ने अपने पारम्परिक स्टैंड से हटते हुए संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार परिषद में श्रीलंका के भीतर हुए तमिलों पर अत्याचारके ख़िलाफ़, श्रीलंका के विरुद्ध बात कही,भारत का यह कदम श्रीलंका के लिए परेशानी का सबब बन सकता है| 

भारत ने यूएनएचआरसी में कहा कि  भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद(UNHRC) के 51वे सत्र में श्रीलंका में सुलह, जवाबदेही, मानवाधिकार को बढ़ावा देने पर संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की रिपोर्ट पर एक परिचर्चा के दौरान भारत ने तमिल अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाया, भारत ने कहा कि मनवाधिकारों को बढ़ावा देना और उसकी रक्षा करना तथा संयुक्त राष्ट्र केसिद्धांतों के अनुरूप रचनात्मक अंतर्राष्ट्रीय वार्ता एवं सहयोग करने में उसका सदा विश्वास रहा है। 

आख़िर इन मुद्दों पर चुप रहने वाले भारत ने श्रीलंका को सबक़ सिखाने कि किए ऐसा कृत्य किया है, दरअसल श्रीलंका ने भारत के मनाकरने के बावजूद हंबनटोटा पोर्ट पर चीनी खूफ़िया जहाज़ों के आने की इजाज़त दी,वो भी तब श्रीलंका को एक दिन पहले ही भारत ने डोर्नीयर विमान दिया था ,इतना ही नही आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की बढ़-चढ़ कर मदद की थी।श्रीलंका द्वारा किए गए इस कृत्य से भारत नाराज़ हो गया है, हालाँकि भारत ने नाराजगी के चलते ही यह कदम उठाया है किंतु उसका पर्मनेंट स्टैंड श्रीलंका के पक्ष में ही होगा॥


अधिक देश की खबरें

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब ..

भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने संदेशखाली केस के आरोपी और पूर्व टीएमसी ... ...