सोने की कीमतों ने फिर पकड़ी रफ़्तार, जाने प्रति 10 ग्राम की ताजा कीमत
File Photo


नई दिल्ली : पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद अब कीमती धातुओं में उछाल देखने को मिल रही है. सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सर्राफा और मल्टी-कमोडिटी मार्केट में दोनों में तेजी देखने को म‍िल रही है. वहीं जानकार बता रहे हैं कि आने वाले  कुछ दिनों में सोने का रेट और ऊपर जाने की संभावना है.

चांदी में 1133 रुपये की र‍िकॉर्ड तेजी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को गोल्ड फ्यूचर के रेट में तेजी आई. दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 259 रुपये की तेजी के साथ 50453 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले शुक्रवार को यह 50194 रुपये पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी 1133 रुपये की रिकॉर्ड तेजी के साथ 57991 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. शुक्रवार को चांदी  56,858 पर क्लोजिंग हुई थी.

त्योहारी मांग में उछाल से बढ़ेगा सोना!
सर्राफा बाजार में शुक्रवार शाम को सोना चढ़कर 50302 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी 56338 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर सोमवार को जारी रेट के अनुसार सोना 89 रुपये की तेजी के साथ  50391 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं, निफ्टी 930 रुपये चढ़कर 57268 रुपये प्रति किलो पर खुला. इसके अलावा 23 कैरेट वाला सोना 50189 रुपये और 22 कैरेट 46158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें