बड़ी खबर : रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल तहस-नहस, भीषण आग से मास्को को झटका
रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर लगी आग


मास्को : रूस की मुख्य भूमि और उसके नियंत्रण वाले क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले एक पुल पर भीषण आग लगने का वीडियो सामने आया है. वीडियो रूस सरकार के समर्थक मीडिया ने जारी किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस घटना के कुछ घंटे पहले पूर्वी यूक्रेन का खारकीव शहर शक्तिशाली बम धमाकों से दहल उठा.

‘आरआईए नोवोस्ती’ और ‘तास’ समाचार एजेंसी ने स्थानीय रूसी अधिकारी ओलेग क्रियुचकोव के हवाले से कहा कि ईंधन भंडारण टैंक जैसी लग रही एक वस्तु में आग लग गई, जिसके बाद पुल पर आवाजाही बंद हो गई है.

सोशल मीडिया पर सामने आईं घटना की कथित तस्वीरों में पुल पर भीषण आग लगी दिखाई देती है, जिससे पुल को भारी नुकसान होने की आशंका है. घटना से जुड़ी खबरों और तस्वीरों का तत्काल सत्यापन नहीं किया जा सकता है.

इस बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘गाइडेड मिसाइल क्रूजर मोस्कवा और केर्च ब्रिज यूक्रेनी क्रीमिया में रूसी शक्ति के दो कुख्यात प्रतीक- ढह गए हैं, लाइन में आगे क्या है.‘


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें