मैनपुरी लोकसभा सीट : मुलायम की सीट पर उनकी ही दोनों बहुएं होंगी आमने-सामने, सपा से डिंपल तो बीजेपी से अपर्णा यादव हो सकती हैं उम्मीदवार
अपर्णा यादव और डिंपल यादव


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. अब बीजेपी के उम्मीदवार की बारी है कि कौन सा उम्मीवार इस सीट पर चुनाव लड़ेगा. फिलहाल अभी अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि मैनपुरी लोकसभा सीट बीजेपी के लिए मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव उम्मीदवार हो सकती हैं.

यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने साफ किया रुख
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर जीत का दावा करते हुए अपर्णा यादव को उम्मीदवार बनाने पर रुख साफ किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही उप चुनावों के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.

मैनपुरी सीट के लिये 5 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट
मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. मैनपुरी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें