अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, एक्सप्रेस वे पर नहीं है बेहतर व्यवस्था
अखिलेश यादव


लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की अनदेखी की जा रही है. यहां पर्याप्त सुविधाएं नहीं है. अखिलेश ने एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के बेहतर व्यवस्था कराए जाने की सरकार से मांग की है.

अखिलेश ने ट्विटर अकाउंट से सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा 'देश का सबसे बेहतरीन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे भाजपा सरकार की अनदेखी का शिकार है. इस अनदेखी से घने कोहरे में हादसों का संकट बना हुआ है. उन्होंने सरकार से एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्थाएं कराए जाने की बात कही.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को औरैया से गुजर रहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह चैनल नंबर 137 के पास कोहरे की वजह से कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. हादसे के बाद कानपुर दौरे पर आ रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना काफिला रूकवाकर जानकारी ली। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से बेहतर इलाज कराए जाने की बात कही.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें