यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारी तेज, नक़ल पर लगाम लगाने पर जोर
यूपी बोर्ड


मेरठ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तेज हो गई है. 16 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने पर जोर दिया जा रहा है. मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से संबद्ध जिलों के 11 लाख 29 हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी. मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों में 11 लाख 29 हजार 838 परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में बैठेंगे. मेरठ जनपद में हाईस्कूल के 43 हजार 401 और 12वीं में 43 हजार 364 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे.

बागपत में हाईस्कूल में 16 हजार 086 और इंटर में 15 हजार 706, हापुड़ में हाईस्कूल में 15 हजार 889 और इंटर में 14 हजार 014, मुजफ्फरनगर में हाईस्कूल में 32 हजार 418 और इंटर में 28 हजार 881, सहारनपुर में हाईस्कूल में 38 हजार 987 और इंटर में 35 हजार 156, शामली जनपद में हाईस्कूल में 13 हजार 942 और इंटर में 12 हजार 008, गाजियाबाद में हाईस्कूल में 28 हजार 459 और इंटर में 24 हजार 665 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

बुलंदशहर जनपद में हाईस्कूल में 49 हजार 073 और इंटर में 42 हजार 545, गौतमबुद्ध नगर में हाईस्कूल में 22 हजार 433 और इंटर में 19 हजार 537, आगरा जनपद में हाईस्कूल में 67 हजार 189 और इंटर में 59 हजार 599, फिरोजाबाद जनपद में हाईस्कूल में 44 हजार 979 और इंटर में 40 हजार 581, मैनपुरी में हाईस्कूल में 36 हजार 372 और 31 हजार 704, एटा में हाईस्कूल में 34 हजार 327 और इंटर में 28 हजार 695, मथुरा में हाईस्कूल में 42 हजार 469 और इंटर में 37 हजार 939, अलीगढ़ में हाईस्कूल में 62 हजार 195 और इंटर में 54 हजार 553, हाथरस में हाईस्कूल में 26 हजार 710 और इंटर में 54 हजार 553 तथा कासगंज जनपद में हाईस्कूल में 23 हजार 238 और इंटर में 19 हजार 336 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

नकल विहीन परीक्षा कराने पर जोर
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. पूरी बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी. बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें