कल बजट और आज अमूल दूध 3 रूपये प्रति लीटर हुआ महंगा
File Photo


नई दिल्ली : बजट के ठीक एक दिन बाद  महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. जी हां दूध कंपनी अमूल ने अपने दाम बढ़ा दिए हैं. अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रत‍ि लीटर तक का इजाफा क‍िया गया है. अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये, जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाना होगा. हो गया है.

इसी तरह 1 लीटर अमूल ताजा के ल‍िए अब 54 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, अमूल के गाय के दूध के ल‍िए 56 रुपये देने होंगे. वहीं आधा लीटर लेने पर 28 रुपये देने पड़ेंगे. इसके अलावा भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा.

इस साल अमूल दूध ने पहली बार बढ़ाये दाम 

अमूल की तरफ नए साल में पहली बार है जब दूध की कीमत में इजाफा क‍िया गया. इससे पहले अमूल ने 2022 में तीन बार दूध के दाम बढ़ाए थे. यह इजाफा मार्च, अगस्त और अक्टूबर में क‍िया गया था. कंपनी की तरफ से बताया गया था कि बढ़ती लागत को देखते हुए दूध की कीमत में इजाफा कि‍या गया है. 

द‍िसंबर में मदर डेयरी ने बढ़ाए रेट
इससे पहले मदर डेयरी ने द‍िसंबर में दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा क‍िया था. दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी की तरफ से 2022 में पांच बार कीमत में इजाफा क‍िया गया. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें