IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ये  दो खिलाड़ी होंगे बाहर
रोहित शर्मा


नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।  इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का बहुत कुछ दांव पर लगा है.

बता दें कि भारत को अगर इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को हर हाल में जीतना ही होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं ये रोहित शर्मा ने आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत हद तक साफ कर दिया है.

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बाहर 
रोहित शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं, और कई बड़े शतक लगा चुके हैं. वहीं, हम देख चुके हैं कि सूर्यकुमार यादव क्या कर सकते हैं, लेकिन हमने अभी तक इसका फैसला नहीं लिया है कि हम दोनों में से किसको प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे.' 

नागपुर में टर्निंग पिच को लेकर बहुत सी बातें हो रही हैं, इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने राज खोला है. रोहित शर्मा ने कहा, 'हमारे पास चार क्वालिटी स्पिनर हैं. आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है, वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जब भी मौका मिला है, दोनों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. हम बस अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं, दोनों देशों के जो भी 22 खिलाड़ी कल खेलने उतरेंगे, सभी बेहतरीन क्रिकेटर हैं और उन्हें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.'


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें