coronavirus india update : एक दिन में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले, दिल्ली सरकार ने बुलाई आपात बैठक
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. बता दें कि भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3016 नए मरीज मिले हैं. वहीं इस दौरान कोरोना से संक्रमित 6 मरीजों की मौत हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 13,509 हो गई है.

बता दें कि कोरोना से जिन 6 मरीजों की मौत हुई है उसमे महाराष्ट्र में 3, दिल्ली में 2 और हिमाचल प्रदेश में 1 मौत हुई है. नए मामले में तेजी के बाद सरकार की बैचेनी को बढ़ गई है.  वहीं कोरोना के मामले बढ़ता देख दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है और  आपात बैठक भी बुलाई है.

6 महीने में पहली बार एक दिन में मिले सर्वाधिक केस
गौरतलब है पिछले 6 महीने में पहली बार एक दिन में कोरोना के ये सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 13,509 हो गई है. वहीं, पिछले साल 2 अक्टूबर को एक दिन में 3,375 नए मामले सामने आए थे. भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.71 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने का यानी रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत हो गया है.

कितनी है भारत में मृत्यु दर?
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से अब तक 4,41,68,321 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 220.65 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.

4 करोड़ से ज्यादा आ चुके हैं मामले
भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना के 20 लाख केस, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. इसी तरह साल 2021 के जून महीने में कोरोना मामलों की का ये आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया था. इसके बाद 25 जनवरी 2022 को कोरोना के मामलों की संख्या 4 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

किसान आंदोलन  का तीसरा दिन, 138 ट्रेनें रद्द, 170 का रूट डायवर्जन, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए हो रही मुश्किल

किसान आंदोलन का तीसरा दिन, 138 ट्रेनें रद्द, 170 का रूट डायवर्जन, जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए हो रही मुश्किल ..

हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर तीसरे दिन लगातार किसानों ... ...