मध्य प्रदेश : जबलपुर में महसूस किये गए झटके, 3.6 दर्ज की गई तीव्रता, नुक्सान की खबर नहीं
File Photo


जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए. ये झटके सुबह 11 बजे महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप के झटके पचमढ़ी से 218 किमी दूर महसूस किए गए. हालांकि भूकंप से राज्य में अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी 1 अप्रैल को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पोर्टब्लेयर में 4.0 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके लगे हैं.  NCS ने कहा कि 31 मार्च को, लद्दाख में कारगिल में 4.3 तीव्रता का एक और भूकंप आया था.

गौरतलब है कि 24 मार्च को भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके लगे थे. तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई थी. भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. उधर, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर समेत आसपास के इलाकों में सुबह 10:39 भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर बताया गया था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें