नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का होगा भव्य स्वागत
फाइल फोटो


सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह अंतर्गत 11 अप्रैल को महात्म ज्योतिबा फुले जी की 196 वें जन्म जयंती पर पुष्पार्चन एवं गोष्ठी को नगर पंचायत के राप्ती तट स्थित मंगल भवन में आयोजित किया जाना हैं। कार्यक्रम के सफलता व नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के भव्य स्वागत हेतु जिला परिषद स्थिति भाजपा कार्यालय पर तैयारी बैठक का आयोजन कर रणनीति बनाई गई। 


पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का आगमन 11 अप्रैल को 12 बजे विधानसभा के बजरंगी चौक पर होगा जहां पर उनका गाजे बाजे के स्वागत के बाद अमरगढ़ स्मृति वाटिका में अमरज्योति पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम कर उनका काफिला आगे बढ़ेगा। इस दौरान हल्लौर, बैदौला चौराहा, मन्दिर चौराहा, शिवम गेस्ट हाउस स्थित शिव मन्दिर, खीरा मण्डी आदि स्थानों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं व व्यापारियों द्वारा फूल माला व गाजे बाजे से भव्य स्वागत होगा जिसकी तैयारी व जिम्मेदारी को लेकर बैठक में चर्चा कर दयित्व का निर्धारण किया गया। राप्ती तट स्थित मंगल भवन पर मण्डल मंत्री नीरा दुबे, प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा।

महुआरा से राप्ती नदी तट तक झण्डा लगाकर सजावट किया जायेगा। कार्यक्रम को जिला महामंत्री विजयकांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह, मधुसूदन अग्रहरि, जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामसरन मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्रमणि त्रिपाठी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष अमरेंद्र त्रिपाठी ने आए हुए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को भव्य बनाने का निर्देश देते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया।

इस दौरान लवकुश ओझा, अजय पांडेय, उदयशंकर श्रीवास्तव, विनय पाठक, राजीव कुमार, शत्रुहन सोनी, अशोक अग्रहरि, कमलेंद्र त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, विजय पाण्डेय, धर्मराज वर्मा, रामप्रकाश जयसवाल, कन्हैया गुप्ता, रमेश गुप्ता, शत्रुघन मिश्रा, सतीश श्रीवास्तव, चंद्रभान अग्रहरि, अजय चौधरी, दीपक चौधरी सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


एसओजी और त्रिलोकपुर थाने पुलिस को मिली सफलता

सिद्धार्थनगर:l: एसओजी व त्रिलोकपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को 7 गौतस्करों को बलरामपुर बॉर्डर के पास  गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने तस्करों के पास से स्विफ्ट कार एक डीसीएम व 18 गौवंश व 7 फोन व 10 हजार रुपए नगद भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।




पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर गौबध निवारण अधिनियम के तहत द मुक़दमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई जुट गई है की जानकारी क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने  दी हैl 

 रिपोर्टर : सलमान मेहदी


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें