coronavirus in india  : कोरोना बढ़ाएगा मुश्किलें, 24 घंटे में 12193 नए केस, 42 मरीजों की मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना फिर डराने लगा है. लगातार रोजाना सामने आ रहे दस हजार से ज्यादा नए केस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इतना ही नहीं मरने वालों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं 42 मरीजों की मौत भी हुई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा अपडेट के अनुसार भारत में 24 घंटे  में 12,193 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 67,556 हो गई है. आज नई मौतों के साथ कुल मरने वालों का आंकड़ा 5,31,300 हो गया है. कोरोना से मौतों के दस मामले केरल से हैं. कोविड के कुल मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, एक्टिव मामलों की कुल संख्या कुल केसलोड का केवल 0.15% है, जबकि नेशनल कोविड रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. इसके अलावा, वेबसाइट की रिपोर्ट है कि पूरे देश में लोगों को वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज दी गई हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित, सीबीआई ने बताया मुख्य घोटालेबाज

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर फैसला रखा सुरक्षित, सीबीआई ने बताया मुख्य घोटालेबाज ..

दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ... ...