पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की पोती फातिमा निकाह के बाद शिव मंदिर में किया दुग्धाभिषेक, सोशल मीडिया पर हलचल
फातिमा ने निकाह के बाद अपने शौहर के साथ शिव मंदिर में दुग्धाभिषेक करते हुए


कराची : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के पुत्र मुर्तजा भुट्टो की बेटी फातिमा ने निकाह के बाद अपने शौहर के साथ ऐतिहासिक शिव मंदिर में दुग्धाभिषेक किया. जुल्फिकार की पोती फातिमा के इस कदम से लोग हैरान हैं. दरअसल, किसी भी मुस्लिम के लिए हिन्दू मंदिर में दुग्धाभिषेक करना मतलब किसी एक समुदाय को नीचा दिखाना है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.


बता दें कि फातिमा पेशे से एक लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी भी हैं. फातिमा अमेरिकी नागरिक ग्राहम जिब्रान से निकाह करने के बाद अपने भाई जुल्फिकार अली भुट्टो जूनियर के साथ महादेव मंदिर पहुंचीं. पूजा-अर्चना की. फातिमा के शौहर ईसाई हैं. इस मौके पर अनेक हिंदू नेता मौजूद रहे.

फातिमा के मंदिर जाने पर सोशल मीडिया पर टीका-टिप्पणी हो रही है. फातिमा के भाई ने ट्वीट किया है- कठिन हालात से गुजर रहे देशवासियों के कारण हम सभी को लगा कि शादी का भव्य रूप से जश्न मनाना अनुचित होगा. उन्होंने लोगों से फातिमा और ग्राहम जिब्रान को अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करने की अपील की.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें