coronavirus cases in india : देश में 24 घंटे में कोरोना के 3720 नए केस, 20  की मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले कम होते जा रहे हैं जो आम जनता के लिए राहत भरी खबर है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमित 3,720 नए मरीज मिले हैं. वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 20 मरीजों की मौत हो गई. एक दिन में 7,698 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिसके बाद अब तक कुल 4,43,84,955 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज नई मौतों के बाद देश में कोरोना से कुल होने वाली संख्या 5,31,584 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 4.49 करोड़ (4,49,56,716) लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40,177 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.47 प्रतिशत है.

इससे पहले मंगलवार को भारत में एक दिन में कोरोना के 3,325 नए केस दर्ज किए थे. सोमवार को, भारत ने कोरोनो वायरस के 4,282 नए मामले दर्ज किए थे और उससे एक दिन पहले, 5,874 नए कोविड मामले सामने आए थे. इस बीच, अब सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.09 प्रतिशत हैं, जबकि मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोरोना से राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.

इसके साथ ही टीका करण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 2,459 खुराक दी गई है. वहीं, देश में अब तक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1,50,735 लोगों की जांच की गई. वहीं अब तक कुल 92.70 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है.


गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब

ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय शाहजहां शेख का वीडियो रोने का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली बलात्कारी का स्वैग गायब ..

भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने संदेशखाली केस के आरोपी और पूर्व टीएमसी ... ...