83 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, नई कीमतें आज से होंगे प्रभावी, फटाफट करें चेक
File Photo


नई दिल्ली : जून महीने की पहली तारीख को हंगाई से थोड़ी राहत मिली है. दरअसल, गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमत के बीच सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने गुरुवार को LPG Cylinder के दाम में 83.50 रूपये की कटौती की है. हालांकि ये राहत 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले छोटे-बड़े होटल मालिकों और दुकानदारों को मिली है. नए रेट आज से प्रभावी हो जाएंगे.

कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 83.5 रुपये कटौती के बाद दिल्ली में इसकी नई कीमत 1773 रुपये  हो गई है. वहीं एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी जो आज भी इसी रेट पर मिल रही है. इसी तरह कोलकाता में यह 1960.50 रुपये के मुकाबले 1875.50 रुपये में मिलेगा। इसी तरह मुंबई में यह 1808.50 रुपये की जगह 1725 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा चेन्नई में इसकी कीमत 2021.50 रुपये से घटकर 1937 रुपए रह गई है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

14.2 किलोग्राम वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये का है. कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.5 रुपये, चेन्नई में 1118.5 रुपये, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5 रुपये, इंदौर में 1131 रुपये, अहमदाबाद में 1110 रुपये और लखनऊ में 1140.5 रुपये के रेट से मिल रहा है.

इस तरह चेक करें ताजा रेट
अगर आप भी LPG Gas cylinder की नई कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें