गोंडा में BJP सभासद का एनकाउंटर, सपा कार्यकर्ता की हत्या में था आरोपी
भाजपा सभासद उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह पुलिस हिरासत में 


गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद भाजपा सभासद को गिरफ्तार किया गया है. मृतक के परिजनों ने पार्षद, उसके बेटों समेत 5 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिला पुलिस के अधिकारियों ने इस घटना के बाबत विस्तार से जानकारी दी है.

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि परसापुर कस्बे के मोहल्ला राजा टोला निवासी सपा कार्यकर्ता ओम प्रकाश सिंह (45) की शुक्रवार को दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नी की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभासद उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह और उसके तीन बेटों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.  

अधिकारी आगे ने बताया कि पुलिस ने मामले में दो आरोपियों चंदन सिंह और रोहित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी उदयभान सिंह फरार है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

मंगलवार रात पुलिस की एक टीम ने कर्नलगंज-बेलसर-नवाबगंज मार्ग पर उदयभान सिंह को घेर लिया, तभी उसने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उदयभान सिंह घायल हो गया. उसे मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और खाली कारतूस बरामद किए गए.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

अखिलेश के गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज...दिनेश शर्मा बोले- यह गौ माता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती

अखिलेश के गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज...दिनेश शर्मा बोले- यह गौ माता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती..

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज ... ...

राजभवन गोवा में डॉ. हीरा लाल सम्मानित  राज्यपाल ने “इम्पैक्ट बियांड मेजर सीएसआर अवार्ड” से नवाजा

राजभवन गोवा में डॉ. हीरा लाल सम्मानित राज्यपाल ने “इम्पैक्ट बियांड मेजर सीएसआर अवार्ड” से नवाजा..

सामाजिक कल्याण निदेशालय के तत्वावधान में मंगलवार को राजभवन गोवा में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश ... ...