नई दिल्ली : आज सावन का दूसरा सोमवार है और Sawan के महीने में सोने का भावजमकर टूटा है. बीते एक हफ्ते में ही गोल्ड की कीमत करीब 5000 रुपये से ज्यादा घट गई है. सोना ही नहीं चांदी भी लगातार कमजोर हो रही है. मोदी 3.0 का पहला बजट और इसमें सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती के फैसले के बाद से इसके दाम भरभराकर टूटे हैं. हालांकि, दाम घटने के पीछे सिर्फ ये एक वजह नहीं, बल्कि अन्य कई कारण भी हैं. ऐसे में क्या ये Gold खरीदने का सही समय है? आइए जानते हैं विस्तार से...
सावन के पहले से सोमवार से अब तक इतना सस्ता
सावन के महीने में सोना सस्ता हो गया है और सावन के पहले सोमवार से अब तक Gold Price में हुए बदलाव पर नजर डालें, तो ये 72000 के पार से गिरते हुए 68,000 के आस-पास कारोबार कर रहा है. वहीं बीते 12 दिनों का डेटा देखें तो 17 जुलाई को Gold Price 74,731 रुपये प्रति 10 ग्राम था और तब से अब तक ये करीब 9 फीसदी गिर गया है.
हालांकि, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को इसमें थोड़ी तेजी जरूर दर्ज की गई है. लेकिन ये अभी भी 69,000 के नीचे बना हुआ है. इस एक हफ्ते की अवधि में गोल्ड रेट 5,000 रुपये के करीब घट (Gold Rate Fall) गया है. IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को गोल्ड रेट पर गौर करें तो...
24 कैरेट गोल्ड (999) 68,790 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 67,140 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड 61,230 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 55,720 रुपये/10 ग्राम
चांदी के दाम हो गए इतने कम
सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के सरकार के फैसले का असर Silver Rate पर भी दिखाई दिया है. 22 जुलाई को चांदी का भाव 89,203 रुपये प्रति किलो चल रहा था, जो कि अब 81,000 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. यानी इसमें लगभग 8,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है.
Budget में ये ऐलान और बिखरे सोना-चांदी
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया था. इसके अलावा वित्त मंत्री के बजट ऐलान के मुताबिक, इंपोर्टेड ज्वैलरी पर भी कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई. इस ऐलान के बाद से में लगातार गिरावट देखने को मिली. डिटेल में समझें तो सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15% लग रही थी, जिसमें 10% बेसिक कस्टम ड्यूटी और 5% एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस शामिल था. वहीं अब कुछ 6 फीसदी शुल्क में 5 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी लगेगी, जबकि सेस 1 फीसदी शामिल है.
65000 पर पहुंच सकता है सोने का भाव?
Gold-Silver पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद अंतराष्ट्रीय मार्केट में ही नहीं, बल्कि घरेलू बाजार में भी दोनों कीमती घातुओं के भाव में कमी दर्ज की गई है. ऐसे में Gold Demand में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. चीन में सोने की मांग में आई गिरावट का असर भी इनकी ग्लोबल कीमतों पर दिखाई दे रहा है. लोगों को आस है कि ये गिरावट जारी रही तो सोना 65,000 के करीब पहुंच सकता है, लेकिन एक्सपर्ट्स इस बात से सरोकार नहीं रखते हैं. उनका कहना है ये अभी 68000-70,000 के बीच कारोबार करता रह सकता है.
सोना खरीदने का सही समय
हालांकि, कस्टम ड्यूटी घटाए जाने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटती डिमांड के चलते सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट Gold खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए सुनहरे मौके से कम नहीं है. यानी ये बेस्ट टाइम है सोने की खरीदारी का. Comex में सोना एक सप्ताह के भीतर 4.50 फीसदी तक सस्ता हुआ है. हालांकि, सोना खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखें, जैसे इसकी क्वालिटी की पहचान.
बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. कीमतों की बात करें तो देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है.