हिंडनबर्ग के नए आरोपों के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट, 7 फीसदी तक गिरे स्टॉक्स
File Photo


मुंबई : अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग के नए आरोप एक बार फिर अडाणी ग्रुप के शेयरों पर भारी पड़े हैं. अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पावर, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाए हैं. लेकिन, इसका बड़ा असर अडाणी ग्रुप की कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है.

दरअसल हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया है अडाणी ग्रुप के विदेशी फंड में माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच हिस्‍सेदारी थी. दंपति ने भी उसी तरह फंड में जटिल स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करते हुए पैसा लगाया, जैसे गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद अडानी ने किया था. हालांकि, माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने इन आरोपों को निराधार बताया है.

इन शेयरों में दिखी गिरावट
अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर मार्केट खुलते ही शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया. अडाणी ग्रीन के शेयर भी 3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. अडाणी पावर का शेयर सबसे ज्यादा 7 प्रतिशत तक टूटा है.

सेबी चीफ ने आरोपों को नकारा
हिंडनबर्ग के आरोपों को लेकर सेबी चीफ और उनके पति ने कहा, “10 अगस्त, 2024 की हिंडनबर्ग रिपोर्ट में हमारे खिलाफ लगाए गए निराधार आरोपों का हम खंडन करते हैं. इनमें कोई सच्चाई नहीं है. सेबी और उनके पति ने इन आरोपों को चरित्र हनन का प्रयास बताया है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें